• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दारुल उलूम चौक के समीप व्यवसायी से हुए लूटकांड मामले मे अप्राथमिक फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

सारस न्यूज, बहादुरगंज।

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दारुल उलूम चौक के समीप दिनांक 07/08/2021 को टंगटंगि निशंद्रा गावं निवासी व्यवसायी भूपेंद्र शर्मा को रोककर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने उनसे मारपीट करते हुए व्यवसायी के पास रखे दस हजार रूपये एवं जेवरात की छिनतई कर व्यवसायी को गोली मारकर मौके से भाग निकले। जहाँ घायल व्यवसायी के द्वारा इलाज के दौरान घटना की जानकारी बहादुरगंज पुलिस को देते हुए अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना काण्ड संख्या 223/21 को दर्ज कराया। जिसके तहत पुलिस मामले की जाँच प्रारंभ कर मामले मे संलिप्त आरोपियों की शिनाख्त करते हुए उनके गिरफ्तारी मे जुटी हुई थी। पुलिस ने इससे पूर्व उक्त कांड मे संलिप्त तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भजने मे सफलता प्राप्त की थी। वहीँ काण्ड मे संलिप्त फरार आरोपी मनोवर (22) पिता इस्लामुद्दीन मदरसा हाट पदमपुर दिघलबैंक निवासी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके आवास से गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। थानाअध्यक्ष ने बताया की मनोवर पिता इस्लामुद्दीन के विरुद्ध बहादुरगंज थाना सहित जिले के कई थानों मे विभिन्न लूट एवं अन्य मामलों मे मामला पूर्व से दर्ज है। वहीँ गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन कर आरोपी मनोवर को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। इस टीम मे मुख्य रूप से थानाअध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव, पु0अ0नि0 अखिल पासवान, पु0अ0नि0 सिद्धार्थ कुमार, पु0अ0नि0 गंगा कुमार गुप्ता, स0अ0नि0 विनोद राम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *