• Mon. Dec 22nd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दो बार का वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, 48 साल में पहली बार हुआ ऐसा, स्कॉटलैंड ने चकनाचूर किया सपना।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए 1 जुलाई की तारीख काले दिन के रूप में सामने आई है। टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुकी है। वेस्टइंडीज टीम इस हार के साथ इस साल के वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आ पाएगी। टीम को वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मुकाबले में 7 विकेट से स्कॉटलैंड ने हरा दिया है। दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का सुपर सिक्स मुकाबला खेला गया था। स्कॉटलैंड की तरफ से मैथ्यू क्रॉस के नाबाद 74 रन और ब्रैंडन मैकमलेन के 69 रन की बदौलत टीम ने 39 गेंद रहते ही 182 रन का टारगेट चेस कर लिया।

48 साल में पहली बार हुआ ऐसा:

वनडे इंटरनेशनल में स्कॉटलैंड ने पहली बार वेस्टइंडीज को किसी मैच में हराया है। वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मुकाबले के सुपर सिक्स स्टेज में बिना किसी पॉइंट के उतरी थी। टीम को जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार मिली थी। टीम को यहां से न सिर्फ 3 जीत की जरूरत थी बल्कि इसके अलावा टीम को दूसरी टीमों की हार पर भी निर्भर रहना था। वेस्टइंडीज की टीम ने दो बार वर्ल्ड कप पर कब्जा किया है लेकिन 48 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *