सारस न्यूज़, किशनगंज।
रविवार को आदर्श थाना ठाकुरगंज के प्रांगण में स्थित सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्किल के सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। इस मासिक अपराध गोष्ठी में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को कई सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को शराबबंदी को सख्ती से लागू रखने का निर्देश देते हुए कहा कि शराब बेचने तथा सेवन करने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्शें। जहां कहीं से भी शराब बनाने की जानकारी मिले, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। थानाध्यक्षों को मुकदमों के निष्पादन में तेजी लाए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि जब मुकदमों का निष्पादन तेज होगा तो अभियुक्त भी पकड़े जाएंगे। उन्होंने खासकर नेपाल व पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे सीमावर्ती इलाकों में संबंधित थानाध्यक्ष को लगातार अपनी पैनी नजर रखने और पुलिस गश्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने बंगाल में पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी किशनगंज के द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन शत प्रतिशत करने की बात कही। उन्होंने सीमा से सटे सभी थानाध्यक्षों से विशेष रूप से कहा कि मद्ध निषेध चेकपोस्ट पर अधिकारी के साथ पुलिस जवान एक-एक वाहनों की तलाशी लेंगे। नेपाल व बंगाल से होने वाले शराब के तस्करी की संभावना को देखते हुए उन्होंने विशेष नजर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि अपने अपने इलाके में थानाध्यक्ष गश्ती तेज रखेंगे। विशेष रूप से स्मैक आदि के आदतन नशेबाज छोटी- मोटी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। जिसपर अंकुश लगाना अनिवार्य है। इसके अलावे कांडों का निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी, सघन गश्ती, वाहन चेकिंग अभियान, असमाजिक तत्वों के गतिविधियों पर नजर, सीमावर्ती इलाकों में पैनी नजर रखने, कालाबाजारी पर पूर्ण रोक लगाने आदि निर्देश दिए।
इस मौके पर ठाकुरगंज अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, गलगलिया थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी, पोठिया थानाध्यक्ष निशिकांत कुमार, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, कुर्लीकोट से रंजीत कुमार, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार, सुखानी से रामलाल भारती, पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार, जियापोखर थानाध्यक्ष कलीम आलम आदि अर्राबाड़ी, चिचुआबाड़ी, छत्तरगाछ आदि थानों के थानाध्यक्ष शामिल हुए।