• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले में संचालित सभी भू-अर्जन कार्यों तथा वृहत परियोजनाओं में कार्य की प्रगति एवं उत्पन्न समस्याओं की समीक्षा बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को समाहर्ता श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत संचालित सभी भू-अर्जन कार्यों तथा वृहत परियोजनाओं में कार्य की प्रगति एवं उत्पन्न समस्याओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।

सर्वप्रथम बैठक में वृहद परियोजना कार्य के दौरान उत्पन्न बाधाओं व समस्याओं को सुना गया तथा बिंदुवार जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार द्वारा उसका निदान करने का हर संभव आश्वासन दिया गया।
भू-अर्जन परियोजनाओं अन्तर्गत भारत नेपाल सीमा सड़क परियोजना, अररिया -गलगलिया रेल लाइन परियोजना, जिलांतर्गत 4 लेन भारतमाला परियोजना, एसएच 99, एनएच किशनगंज-बहादुरगंज सड़क मार्ग में अधिग्रहित होने वाली भूमि अर्जन, ठाकुरगंज – दिघलबैंक एनएच 327 ई (पैकेज 1), महानंदा बेसिन व सब बेसिन अंतर्गत फेज- 2, रतवा नदी पर दाया- बाया तटबंध निर्माण में भू अर्जन इत्यादि कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

समाहर्त्ता श्रीकांत शास्त्री द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर तथा निर्धारित मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।अधियाची विभाग, रेलवे, एनएचएआई, एस एच 99, पथ निर्माण विभाग एवं पुल निर्माण निगम को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, एसएसबी के प्रतिनिधि, सभी एजेंसी के प्रतिनिधि, सभी संबंधित पदाधिकारीगण, अंचलाधिकारी दिघलबैंक, किशनगंज व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *