सारस न्यूज़, किशनगंज।
रविवार को देर शाम ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मद्यनिषेध से संबंधित संदिग्ध ठिकानो पर विशेष छापामारी करते हुए ग्राम मंगलीहाट ऑल्डमेची में एक घर से 10 लीटर वाले सफेद रंग के गलैन में भरा हुआ देशी शराब बरामद किया गया। वहीं तलाशी लेने के क्रम में करीब 50 लीटर जावा भी नष्ट किया गया।
इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि एंटी लीकर दस्ता टीम के टीम लीडर रामावतार प्रसाद के नेतृत्व में किए गए उक्त कार्रवाई में आरोपी सोम सोरेन, पिता स्व० बुधलाल सोरेन अंधेरा एवं घनी आबादी होने के कारण भाग गया। उन्होंने बताया कि पूर्व में ठाकुरगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सोम सोरेन अपने घर में ही चुलाई देशी शराब बिक्री करता है। उक्त सूचना के आलोक में आवश्यक कार्रवाई हेतु ग्राम-कुड़ीमनी स्थित सोम सोरेन के घर में छापेमारी की गई। पुलिस वाहन को देखकर कुछ व्यक्ति भागने लगा। भाग रहे व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया और उससे सोम सोरेन की पहचान की गई। जिसके बाद पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम प्रसाद गणेश उम्र 48 वर्ष पिता – शुकनु लाल गणेश, ग्राम कुड़ीमनी बताया तथा यह भी बताया कि वे सोम सोरेन के घर शराब को सेवन करने आया था और उसने शराब सेवन का किया है। शराब सेवन के डर से पुलिस को देखकर भाग रहे थे। पकड़ाए आरोपी शराबी प्रसाद गणेश के नाम व पता बताने के क्रम में मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। उन्होंने बताया कि छापामारी दल बारी-बारी से जमा तलाशी देते हुए भागे सोम सोरेन के घर की विधिवत तलाशी ली गई। तत्पश्चात् गिरफ्तार पकड़े गए आरोपी शराबी प्रसाद गणेश को जुर्माना के लिए न्यायालय में पेशी के लिए सोमवार को भेजा गया।
उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। शराब बंदी कानून लागू होने के पाश्चात् चुलाई देशी शराब का सेवन करना व खरीद-ब्रिकी एवं कारोबार करना एक संज्ञेय अपराध है। उक्त अपराध के लिए गिरफ्तार प्रसाद गणेश को धारा-37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2018 (2022 ) एवं भागे आरोपी शराब कारोबारी सोम सोरेन को 30ए बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के अन्तर्गत आरोपित किया गया है। वहीं इस कार्रवाई में सअनि राम अवतार प्रसाद, गृह रक्षक राम कृष्ण यादव, रामाकान्त यादव, देव नारायण यादव, चौकीदार मसरुद्दीन, रंजीत लाल एवं उत्तम कुमार कर्मकार शामिल थे।