सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआरपी चौक के समीप एक घर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 05/06/2022 को छापेमारी अभियान चलाया था। जहाँ छापेमारी के क्रम मे पुलिस ने छुपाकर रखे गए भारी मात्रा मे विदेशी शराब की खेप को जब्त करने मे सफलता प्राप्त की थी। वहीँ आरोपी पुलिस को आता देख मौके से भागने मे सफल रहा। जहाँ आरोपी की शिनाख्त कर उसके विरुद्ध पुलिस ने थाना काण्ड संख्या 168/22 के तहत मामला दर्ज कर बिहार राज्य मध् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी मे पुलिस जुटी हुई थी। वहीँ गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फरार आरोपी अजय कुमार पिता सुकारू लाल एलआरपी निवासी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उसे जेल भेज दिया है।