Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिजली की लचर व्यवस्था को ले सुविमो के बैनर तले 8 जुलाई को होगा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज सहित पोठिया एवं दिघलबैंक प्रखंड में बिजली व्यवस्था काफी खराब व लचर होने के कारण पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में शुक्रवार 8 जुलाई को प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। सुरजापुरी विकास मोर्चा के बैनर तले आयोजित उक्त धरना प्रदर्शन में तीन प्रखंड के लोग प्रखंड कार्यालय ठाकुरगंज में जुटेंगे, उसके बावजूद भी विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था में सुधार नहीं होती हैं तो तीनों प्रखंड – ठाकुरगंज, पोठिया एवं दिघलबैंक में अनिश्चितकालीन चक्का जाम एवं बाजार बंद रहेगा।

उक्त बातों की जानकारी देते हुए पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने बताते हुए कहा कि गत कई महीनों से विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ठाकुरगंज अंतर्गत ठाकुरगंज एवं पोठिया तथा विधानसभा क्षेत्र के दिघलबैंक प्रखंड में बिजली की आपूर्त्ति व्यवस्था काफी दयनीय है। उपभोक्ता बिजली व्यवस्था से त्रस्त है। बिजली की आपूर्त्ति व्यवस्था लचर होने से घरेलू कार्यो एवं व्यवसायिक कार्यो के निष्पादन में लोगों को कठिनाइयां हो रही है। बिजली उपभोक्ता गुहार पर गुहार लगा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों व कर्मियों के रवैये से उपभोक्ताओं में आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अविलंब आपूर्त्ति स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन की जानकारी किशनगंज के के एसडीएम सहित थानाध्यक्ष ठाकुरगंज, पोठिया व दिघलबैंक, विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *