सारस न्यूज, गलगलिया।
शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती से तीन माह तक यौन शोषण किया। युवती का आरोप है कि उसके साथ युवक ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने शादी के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया। पीड़िता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक सहित 07 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया है।
मामला गलगलिया थाना क्षेत्र के नेंगड़ाडुबा का बताया जा रहा है। पीड़िता ने गलगलिया पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया कि तीन माह पूर्व उसके परिवार के सभी लोग मौसा के घर दावत पर गये थे। उसी रात्री करीब 11:00 बजे पीड़िता के घर का दरवाजा धकेल कर उसी गाँव का 26 वर्षीय युवक आबिद घर में घुस गया और गले पर छुरी रख जान मारने का भय दिखाकर जबरन युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के रोने पीटने पर युवक ने आश्वासन दिया कि वो विवाह कर लेगा। उस घटना के बाद से युवक विवाह का प्रलोभन देकर पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया। युवती जब भी उससे शादी करने के लिए कहती तो युवक बात को टाल देता। युवक की मंशा ठीक न लगने के कारण जब युवती ने शादी करने का दवाब डाला तो युवक शादी करने की बात से मुकर गया। वहीं 02 जुलाई 2023 को युवती अपने परिवार के लोगों को लेकर युवक के घर बात करने गई तो युवक के परिवार के करीब आधे दर्जन लोगों ने पीड़िता व उसके परिवार के लोगों से मार-पीट किया और शादी से साफ इंकार कर कहा कि, अपने लड़के को हमलोग दिल्ली भगा दिए हैं। इस मामले को लेकर गलगलिया थानाध्यक्ष खुश्बू कुमारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
