विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
कोचाधामन पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के चोपड़ा बखारी से 10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है। जानकारी मिली कि सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ चोपड़ा बखारी के वार्ड नं- 12 स्थित जय प्रकाश लाल बसाक के घर पर छापेमारी किया। इस दौरान पुलिस गाड़ी देख कारोबारी घर से भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से दबोच लिया गया। वहीं उसके घर की तलाशी में 10 लीटर चुलाई देशी शराब बरामद हुई है।
थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने बताया कि उक्त मामले में गिरफ्तार कारोबारी जय प्रकाश लाल बसाक के विरुद्ध कोचाधामन थाना में उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
