नेपाल के पर्वतीय क्षेत्रों तथा प्रखंड में हो रहे भारी वर्षा के कारण प्रखंड अंतर्गत बहने वाली मेची, महानंदा, चेंगा आदि नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। नदियों का जलस्तर बढ़ने पर कई जगहों पर कटाव की गति तेज हो रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी को लेकर सोमवार के सुबह सीओ ओमप्रकाश भगत व एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत बहनेवाली विभिन्न नदियों में हो रहे जलस्तर के वृद्धि और कटाव स्थल का निरीक्षण किया। जिसमे खुनियांभिट्ठा बस्ती, खुंटामनी गांव में बिजली पोल के पास, कटहलडांगी गांव सहित अन्य कटावस्थल तथा बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश की आशंका को देखते हुए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारी संयुक्त रूप से मेची व महानंदा नदी की स्थिति को देखने सखुआडाली पंचायत के ओझाभिट्ठा गांव पहुंचे। यहां एसडीआरएफ की टीम ने पूर्वाभ्यास भी किया। गांव में एसडीआरएफ की टीम ने लोगो को बाढ़ जैसी आपदा से बचने की जानकारी दी। उनके द्वारा लोगो को बताया गया कि गांव में बाढ़ आने व घर के भीतर जल प्रवेश करने पर कैसे बचना है। इस बाबत सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम के साथ कई गांव व नदियों का निरीक्षण किया गया। स्थिति फिलहाल सामान्य है और यदि नदियों का जलस्तर बढ़ता है तो इसके लिए उनके द्वारा तैयारी कर ली गयी है। प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में बहने वाली मेची, महानंदा व चेंगा नदी का निरीक्षण किया गया। इसके साथ साथ लोगो को जागरूक भी किया गया है। विभिन्न गांव के लोगो से बातचीत कर उन्हें जानकारी दी गयी है। इस मौके पर सीओ ओमप्रकाश भगत के साथ राजस्व अधिकारी मनीष कुमार चौधरी, एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार शर्मा, शेषनाथ कुमार, दिलीप सोरेन, शत्रुघन पासवान, मुकेश कुमार व गुलाब यादव, अंचल कर्मी धनंजय कुमार आदि शामिल थे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
नेपाल के पर्वतीय क्षेत्रों तथा प्रखंड में हो रहे भारी वर्षा के कारण प्रखंड अंतर्गत बहने वाली मेची, महानंदा, चेंगा आदि नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। नदियों का जलस्तर बढ़ने पर कई जगहों पर कटाव की गति तेज हो रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी को लेकर सोमवार के सुबह सीओ ओमप्रकाश भगत व एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत बहनेवाली विभिन्न नदियों में हो रहे जलस्तर के वृद्धि और कटाव स्थल का निरीक्षण किया। जिसमे खुनियांभिट्ठा बस्ती, खुंटामनी गांव में बिजली पोल के पास, कटहलडांगी गांव सहित अन्य कटावस्थल तथा बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश की आशंका को देखते हुए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारी संयुक्त रूप से मेची व महानंदा नदी की स्थिति को देखने सखुआडाली पंचायत के ओझाभिट्ठा गांव पहुंचे। यहां एसडीआरएफ की टीम ने पूर्वाभ्यास भी किया। गांव में एसडीआरएफ की टीम ने लोगो को बाढ़ जैसी आपदा से बचने की जानकारी दी। उनके द्वारा लोगो को बताया गया कि गांव में बाढ़ आने व घर के भीतर जल प्रवेश करने पर कैसे बचना है। इस बाबत सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम के साथ कई गांव व नदियों का निरीक्षण किया गया। स्थिति फिलहाल सामान्य है और यदि नदियों का जलस्तर बढ़ता है तो इसके लिए उनके द्वारा तैयारी कर ली गयी है। प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में बहने वाली मेची, महानंदा व चेंगा नदी का निरीक्षण किया गया। इसके साथ साथ लोगो को जागरूक भी किया गया है। विभिन्न गांव के लोगो से बातचीत कर उन्हें जानकारी दी गयी है। इस मौके पर सीओ ओमप्रकाश भगत के साथ राजस्व अधिकारी मनीष कुमार चौधरी, एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार शर्मा, शेषनाथ कुमार, दिलीप सोरेन, शत्रुघन पासवान, मुकेश कुमार व गुलाब यादव, अंचल कर्मी धनंजय कुमार आदि शामिल थे।
Leave a Reply