सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने विशेष नामांकन अभियान के एक रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जिले के सभी 7 प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण करेगी। रथ द्वारा जिले के वर्ग 8 के उत्तीर्ण बच्चों का वर्ग 09 में नामांकन को लेकर 10 जुलाई से 30 जुलाई तक शिक्षा विभाग द्वारा विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। वैसे बच्चे जिनका नामांकन नहीं हुआ है उनको भी विद्यालय में नामांकित करने तथा वर्ग 8 से शत प्रतिशत बच्चो को वर्ग 9 में नामांकित करने का विशेष अभियान प्रारंभ हो गया। वर्ग 8 उत्तीर्ण छात्रों का नामांकन वर्ग 9 में कराने को लेकर रथ के माध्यम से अभियान चलाया गया है ताकि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रह सके। मौके पर एडीएम अनुज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता, डीपीओ सूरज झा एवम् सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।