Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

12 जुलाई का इतिहास एवं देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

12 जुलाई 1674 – शिवाजी ने ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ मित्रता के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये।

12 जुलाई 1823 – भारत में निर्मित पहला वाष्प जहाज ‘डायना’का कलकत्ता (अब कोलकाता) में अनावरण किया गया।

12 जुलाई 1879 – बुल्गारिया में नेशनल गार्ड्स यूनिट की स्थापना में हुई थी।

12 जुलाई 1912 – ‘क्वीन एलिजाबेथ’ अमेरिका में प्रदर्शित होने वाली पहली विदेशी फिल्म बनी।

12 जुलाई 1948 – इजरायल के प्रधानमंत्री डेविड बेन-गुरियन ने लोद और रामला के कस्बों से फिलिस्तीनियों के निष्कासन का आदेश दिया था।

12 जुलाई 1949 – महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर लगाए गए प्रतिबन्ध को सशर्त हटाया गया।

12 जुलाई 1960 – भागलपुर और रांची यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई।

12 जुलाई 1961 – खडकवासला और पंशेत बांधों की विफलता के कारण बाढ़ में कम से कम 2,000 लोगों की मौत हो गई थी।

12 जुलाई 1970- अलकनंदा नदी में 12 जुलाई 1970 को आई भीषण बाढ़ ने 600 लोगों की जान ली।

12 जुलाई 1973 – प्रोचोरोवका की लड़ाई में रू2006 – इजरायल ने अपने दो सैनिकों के बंधक बनाये जाने के बाद लेबनान पर हमला किया।स ने नाजियों को हराया, 12000 मरे।

12 जुलाई 2001- भारत और बांग्लादेश अगरतल्ला और ढाका के बीच ‘मैत्री’ बस सेवा का प्रारम्भ 12 जुलाई 2001 को हुआ।

12 जुलाई 2006 – इजरायल ने अपने दो सैनिकों के बंधक बनाये जाने के बाद लेबनान पर हमला किया।

12 जुलाई 2012 – मशहूर पहलवान एवं बॉलीवुड कलाकार दारा सिंह का निधन हुआ।

12 जुलाई 2013 – बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने अभिनेता प्राण का निधन हुआ।

12 जुलाई 2019 – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुला कांत को वर्ल्ड बैंक का मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनाया गया।

12 जुलाई 2019 – यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम का द्वितीय वार्षिक लीडरशिप शिखर सम्मेलन वाशिंगटन में आयोजित किया गया।

12 जुलाई 2020 – रेलवे ने पहली बार आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले से सूखी मिर्ची विशेष पार्सल ट्रेन से पड़ोसी देश बांग्लादेश तक पहुंचाई।

12 जुलाई 2021 – एपीडा ने नेफेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *