सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी थाना के पुलिस कर्मियों ने 20 लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की काम की है। पुलिस ने थाना में छिनतई हुई 20 मोबाइल फोन उसके मालिक को सौंप दिया है।
दरअसल, सिलीगुड़ी थाने में चोरी – छिनतई की मोबाइल की कई शिकायत दर्ज कराई गई थी। दर्ज शिकायत की जांच करते हुए सिलीगुड़ी पुलिस ने चोरी – छिनतई हुए 20 मोबाइल फोन को बरामद कर लिया। जिसके बाद सिलीगुड़ी थाना में 20 लोगों को बुलाकर उनके मोबाइल फोन सौंप दिया। जिसके बाद मोबाइल फोन को पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। वहीं, मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस कर्मियों को धन्यवाद भी दिया।