सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
शहर के सेवक रोड स्थित दो पबों में हुई मारपीट की घटना में भक्तिनगर थाना की पुलिस ने एक पब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार पब के मालिक का नाम विजय सरकार है। दरअसल, 8 जुलाई को सेवक रोड़ स्थित दो पबों के कर्मचारियों के बीच छोटी सी बात को लेकर हाथापाई हो गई थी। हाथापाई की घटना को लेकर इलाके में तनाव को स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया। दूसरी तरफ घटना के बाद भक्तिनगर थाना में इस घटना को लेकर दूसरे पब के मैनेजर ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। दर्ज शिकायत के आधार पर भक्तिनगर थाना की पुलिस ने बीती रात आरोपी पब के मालिक विजय सरकार को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।