Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ब्राउन शुगर के साथ ठाकुरगंज पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज – किशनगंज केटीटीजी मुख्य मार्ग पर हैदरनगर के पास वाहन चैकिंग अभियान के दौरान 34 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु के नेतृत्व में की गई उक्त कार्रवाई में दो आरोपी कारोबारी भी हिरासत में लिए गए हैं।

उक्त बातों की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि गुरूवार को शाम वाहन चेकिंग करने के क्रम में ठाकुरगंज बाजार की तरफ से एक मोटरसाईकिल जिसका रजि. नंबर – डब्लूबी 74 एएच 2387 पर दो आदमी सवार था कि पुलिस को देखकर वह वापस बाजार की तरफ मोटरसाईकिल घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे साथ के पदाधिकारी व बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया। नाम व पता पूछा तो चालक ने अपना नाम रोहित कुमार सहनी (उम्र-24 वर्ष) पिता- नन्द लाल सहनी सा०-महुली प-अगरनंदा, थाना-इसुदापुर जिला-छपरा (सारण) तथा सवार व्यक्ति ने अपना नाम राहित सहनी (उम्र-21 वर्ष) पिता- दिलीप सहनी, साकिन – बुरीयाखाली छीतलघाट बुधारुगाव, थाना-फांसीदुआ जिला- दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) बताया।

पकड़ाये दोनों का बारी-बारी से तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में दोनों आरोपियों से मात्र मोबाइल ही मिला। जब पकड़ाये दोनों से भागने एवं घबराने का अलग-अलग से सख्ती से पुछा गया तो चालक रोहित कुमार सहनी ने बताया कि हमदोनो ब्राउन शुगर लेकर जा रहे है, जो मोटरसाईकिल के सीट के निचे छुपाकर रखा है। पीछे बैठे व्यक्ति राहित सहनी से पूछा तो उन्होने बताया कि होण्डा साइन मोटरसाईकिल नं. – डब्लूबी 74 एएच 2387 जो मेरे पिताजी के नाम से है जिसका इस्तेमाल में करता हूँ तथा इस मोटरसाईकिल के ही सीट के निचे छुपाकर ब्राउन शुगर रखा हुआ है। जिसके बाद होण्डा साइन मोटरसाईकिल नं0- डब्लूबी 74 एएच 2387 का तलाशी लिया तो तलाशी के क्रम में सीट के निचे एक सफेद रंग का प्लास्टिक में लिपटा हुआ संभावित ब्राउन शुगर पाया जिसके बारे पूछने पर उक्त दोनो ने बताया कि ये ब्राउन शुगर का पैकेट है जो हमदोनो बंगाल से खरीदकर ठाकुरगंज क्षेत्र में बिक्री करने का कारोबार करते है। इसके बाद बरामद संभावित ब्राउन शुगर को वैध इलेक्ट्रॉनिक माप-होल मशीन से वजन किया तो कुल मात्रा पन्नी सहित 43 ग्राम पाया गया।
उन्होंने बताया कि रोहित कुमार सहनी एवं राहित सहनी के विरुद्ध के एनडीपीएस एक्ट की धारा-17(बी) 18(बी), 21(बी), 22(बी) के अन्तर्गत मामला दर्ज कर किशनगंज कारा भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *