• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीआरसीसी द्वारा संचालित योजना कुशल युवा कार्यक्रम का मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को जिला समाहरणालय कक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में डीआरसीसी, किशनगंज द्वारा संचालित योजना कुशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी) का मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में डीआरसीसी द्वारा संचालित योजना कुशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी) सहित दूसरी योजनाओं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (बीएससीसी) और मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (एसएचए) के प्रगति पर व्यापक चर्चा किया है। बैठक में डीआरसीसी के सभी योजना का आधिकाधिक अधिक प्रचार- प्रसार कराने का निर्देश दिया गया।
बता दें कि जिला निबंधन – सह- परामर्श केंद्र किशनगंज से संचालित योजना यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का लाभ योग्य युवकों को ससमय सुलभ हो इसको लेकर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के दिशा निर्देशन में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी ) के प्रबंधक द्वारा गहन प्रचार-प्रसार एवं काउंसिलिंग कराया जाता है।

क्या है बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना:-
कई विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं, लेकिन वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण आगे की पढ़ाई ठीक से नहीं कर पाते हैं। ऐसे सभी छात्र अपनी पढ़ाई सही ढंग से कर सकें इसी समस्या को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को ऋण सुलभ कराने के उद्देश्य से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया गया है।
राज्य के ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक तंगी के कारण अपने आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।वे इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। यह योजना काफी मददगार है। इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए बिहार सरकार द्वारा चार लाख की राशि प्रदान करने का प्रावधान है। इसमें छात्र – छात्राओं को बहुत कम ब्याज देना पड़ेगा इस योजना का लाभ उठाकर छात्र एवं छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना:-
इस योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार तलाश कर रहे युवाओं को आर्थिक सहायता मुहैया करवाना है।
इस योजना के अंतर्गत 20 से 25 वर्ष तक के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवक एवं युवतियों को एक हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। प्रदान की जाने वाली राशि का भुगतान पात्र लाभार्थियों के खाते में प्रति माह दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना का लाभ केवल 2 वर्षों तक ही लाभार्थियों को प्राप्त हो सकता है।
कुशल युवा कार्यक्रम योजना:-
इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम दसवीं पास युवाओं को हिंदी व अंग्रेजी भाषा ज्ञान, व्यवहारिक ज्ञान और कंप्यूटर की बेसिक ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के 10वीं एवं 12वीं पास युवाओं को रोजगार प्राप्त करने हेतु साक्षात्कार से संबंधित प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में निबंधित लाभार्थियों को भी कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाता है इसलिए मैट्रिक, इंटर, स्नातक पास छात्र-छात्राओं से अपील है कि इस योजना का लाभ उठाएं। जिला निबंधन – सह- परामर्श केंद्र के कर्मियों से संपर्क कर तीनों योजना में से किसी भी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
बैठक में जिला कौशल प्रबंधक छोटू साह, ज़िला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) के प्रबंधक, जिला नियोजन पदाधिकारी, ज़िला योजना पदाधिकारी सहित ज़िले के सभी केवाईपी केंद्र संचालक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *