सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
बागडोगरा इलाके से एक बार फिर अजगर का रेस्क्यू किया गया है। बागडोगरा एयरपोर्ट मोड़ संलग्न एक पेड़ से उक्त 8 फुट का अजगर बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि आज स्थानीय लोगों ने अजगर को एक पेड़ पर बने पक्षियों के घोंसले में देखा। जिसकी खबर मिलते ही बागडोगरा वन विभाग मौके पर पहुंची। बाद में अजगर को पेड़ से उतारकर वन विभाग के कर्मियों ने अपने क़ब्ज़े में लिया। वन विभाग ने बताया है कि बरामद अजगर को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।