Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में बाईपास सड़क निर्माण कार्य करने को ले विधायक सऊद आलम ने मंत्री को लिखा पत्र।

सारस न्यूज, किशनगंज।

भारी वाहनों के ठाकुरगंज नगर के मुख्य मार्ग में प्रवेश होने के कारण उत्पन्न जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु स्थानीय विधायक सऊद आलम ने पथ निर्माण विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर बाईपास सड़क निर्माण कार्य करने की मांग की हैं।

इस संबंध में विधायक सऊद आलम ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के मंत्री सह उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ठाकुरगंज नगर प्रवेश करने से पूर्व पटेशरी पंचायत के कटहलडांगी से मुंशीभिट्टा कब्रिस्तान, नेशनल कॉलेज होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई तक के लिए बाईपास सड़क निर्माण कार्य करने की मांग की गई है। उन्होंने बताया है कि ठाकुरगंज नगर मुख्यालय होते हुए किशनगंज की ओर जाने वाली केटीटीजी सड़क पथ निर्माण विभाग की है। ठाकुरगंज नगर में दिनभर भारी वाहनों के परिचालन होने से नगर में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। इससे निजात दिलाने के लिए बाईपास सड़क की नगर को काफी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी के साथ नगर की मुख्य सड़कें सकरी होती जा रही है। बाइपास सड़क होने से सड़क दुर्घटनाएं व ठाकुरगंज शहर क्षेत्र में जाम की समस्या दूर हो सकती हैं। बाइपास सड़क के निर्माण से सड़क जाम से मुक्ति तो मिलेगी ही बाईपास सड़क के बन जाने से शहरी क्षेत्र में प्रदूषण से भी निजात मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *