विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रभात राय के नेतृत्व में रविवार को गलगलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर प्रतिबंधित शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी क्रम में बेसरबाटी गाँव में छापेमारी कर 30 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया।
गलगलिया थानाध्यक्ष खुश्बू कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही थी तभी सूचना मिली कि बेसरबाटी गाँव में कमला कर्मकार महिला द्वारा घर में अवैध शराब की खरीद बिक्री की जा रही है। सूचना पर संध्या समय पुलिस ने उक्त महिला के घर छापेमारी किया। मगर पुलिस जीप देख महिला घर से फरार हो गई। वहीं घर की तलाशी के दौरान 30 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुई है। महिला कारोबारी कमला कर्मकार पति-सरयू कर्मकार साकिन बेसरबाटी थाना गलगलिया, जिला किशनगंज के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड सं-40/23 दर्ज कर ली गई है।
