किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भोगडाबर पंचायत में 15 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के द्वारा जबरन बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। ठाकुरगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कुदंन कुमार ने बताया कि पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी में लगी है। पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया कि विगत आठ जुलाई की रात काफी बारिश हो रही थी ओर मैं अपने कमरे में मोबाइल देख रही थी। अचानक मुखिया टोला भोगडाबर निवासी फहीम अशरफी (22 वर्ष) मेरे कमरे में घुस गया। उसके चचेरे भाई से ट्यूशन पढ़ने के कारण उससे जान पहचान था, पूछने पर क्यों आये हो तो मेरे गर्दन पर चाकू भिड़ा कर कहा जैसा कहते हैं हम वैसा करो, नहीं तो जान से मार दूंगा। फिर जबरन मेरे साथ बलात्कर करने लगा। शोर मचाने से कमरे में सोई मेरी मां जाग गई। हल्ला करते हुए बाहर से कमरे को बंद कर दी। हल्ला सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और आरोपी को पकड़ लिया। उसी रात आरोपी के परिजन जावेद, अनवर हुसैन, अनजार, रसमुद्धीन, अहमद आदि ने पंचायती कर न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए जबरन आरोपी को छुड़ा कर चले गए। फिर 10 जुलाई को मुखिया प्रतिनिधि मुख्तार सरपंच अफजल, पैक्स चेयरमैन मो सुलेमान, मेम्बर इस्लाम, पप्पू मास्टर, पंच टकटिया मास्टर सहित अन्य लोगों द्वारा पंचायती में आरोपी को बुलाया गया। लेकिन पंचों के बुलाने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने कहा कि तुम लोगों को जो करना है करो, हमारी बहुत दूर तक पहुंच है। जिसके बाद सोमवार 17 जुलाई को ठाकुरगंज थाने में पीड़िता ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए मामला दर्ज कराया।
सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भोगडाबर पंचायत में 15 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के द्वारा जबरन बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। ठाकुरगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कुदंन कुमार ने बताया कि पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी में लगी है। पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया कि विगत आठ जुलाई की रात काफी बारिश हो रही थी ओर मैं अपने कमरे में मोबाइल देख रही थी। अचानक मुखिया टोला भोगडाबर निवासी फहीम अशरफी (22 वर्ष) मेरे कमरे में घुस गया। उसके चचेरे भाई से ट्यूशन पढ़ने के कारण उससे जान पहचान था, पूछने पर क्यों आये हो तो मेरे गर्दन पर चाकू भिड़ा कर कहा जैसा कहते हैं हम वैसा करो, नहीं तो जान से मार दूंगा। फिर जबरन मेरे साथ बलात्कर करने लगा। शोर मचाने से कमरे में सोई मेरी मां जाग गई। हल्ला करते हुए बाहर से कमरे को बंद कर दी। हल्ला सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और आरोपी को पकड़ लिया। उसी रात आरोपी के परिजन जावेद, अनवर हुसैन, अनजार, रसमुद्धीन, अहमद आदि ने पंचायती कर न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए जबरन आरोपी को छुड़ा कर चले गए। फिर 10 जुलाई को मुखिया प्रतिनिधि मुख्तार सरपंच अफजल, पैक्स चेयरमैन मो सुलेमान, मेम्बर इस्लाम, पप्पू मास्टर, पंच टकटिया मास्टर सहित अन्य लोगों द्वारा पंचायती में आरोपी को बुलाया गया। लेकिन पंचों के बुलाने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने कहा कि तुम लोगों को जो करना है करो, हमारी बहुत दूर तक पहुंच है। जिसके बाद सोमवार 17 जुलाई को ठाकुरगंज थाने में पीड़िता ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए मामला दर्ज कराया।
Leave a Reply