सारस न्यूज़ , वेब डेस्क।
20 जुलाई 1296 – अलाउद्दीन खिलजी ने स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित किया.
20 जुलाई 1654 – आंग्ल-पुर्तगाल संधि के तहत पुर्तगाल इंग्लैंड के अधीन हुआ.
20 जुलाई 1810 – बोगोटा, न्यू ग्रेनेडा (अब कोलंबिया) के नागरिकों ने खुद को स्पेन से अलग कर स्वतंत्र घोषित किया.
20 जुलाई 1847 – जर्मनी के खगोलशास्त्री थियोडोर ने धूमकेतु ब्रोरसेन-मेटकॉफ की खोज की.
20 जुलाई 1903 – फोर्ड मोटर कंपनी ने अपनी पहली कार बाजार में उतारी.
20 जुलाई 1905 – बंगाल के पहले विभाजन को भारतीय सचिव ने मंजूरी दी.
20 जुलाई 1951 – जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला प्रथम यरुशलम में हमले में मारे गये.
20 जुलाई 1956 – फ्रांस ने ट्यूनीशिया को स्वतंत्र देश घोषित किया.
20 जुलाई 1960 – सिलॉन की राष्ट्रपति सिरिमाओ भंडार नायके विश्व की प्रथम महिला राष्ट्रपति निर्वाचित हुई.
20 जुलाई 1969 – नील आर्मस्ट्रांग के रूप में मानव ने चंद्रमा की सतह पर पहला कदम रखा.
20 जुलाई 1989 – वर्मा की सेना समर्थित सरकार ने विपक्षी नेता आंग सांग सूकी को एक बार फिर उनके घर में कैद कर दिया.
20 जुलाई 1997 – तीस्ता नदी जल बंटवारे पर भारत-बांग्लादेश में समझौता.
20 जुलाई 2002 – उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच विमान सेवा की शुरुआत.
20 जुलाई 2005 – कनाडा में समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी। वह ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बना.
20 जुलाई 2007 – पाकिस्तान के शीर्ष न्यायालय ने मुशर्रफ़ सरकार द्वारा बर्खास्त मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी की पद पर दोबारा बहाली का फैसला सुनाया.
20 जुलाई 2017 – राम नाथ कोविन्द भारत के 14वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए.