शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
बिहार के जमुई जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाजपेयडाही के विद्यालय के प्रधानाध्यापक व स्कूल के कारनामा से विद्यालय पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि आठवीं की कक्षा पास करने के बाद राजेश कुमार के पुत्र अमन कुमार का तबादला सर्टिफिकेट प्रधानाध्यापक के द्वारा बनाया गया जिसमें अमन कुमार की जन्म तिथि 30 फरवरी 2009 लिखी गई है, यानी अमन कुमार विश्व का पहला ऐसा व्यक्ति बन गया जिसने 30 फरवरी को जन्म लिया है। जिस फरवरी में 30 तारीख नहीं आती उसी महीने में प्रधानाध्यापक ने अमन कुमार की जन्मतिथि 30 फरवरी कर दी। गलत तारीख अंकित हो जाने के कारण अमन कुमार का नवी कक्षा में एडमिशन नहीं हो पाया। बिहार के शिक्षा विभाग के इस कारनामे से पूरे बिहार में शिक्षा विभाग की आलोचना हो रही है, वही इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी ने कहा कि मामले की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से मेरे मोबाइल पर प्राप्त हुई है संबंधित प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है, स्पष्टीकरण के जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एक तरफ बिहार के सीनियर आईएएस अफसर शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव केके पाठक बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में लगी हुई है तो दूसरी तरफ शिक्षकों की लापरवाही के कारण पूरे शिक्षा विभाग की बदनामी हो रही है।

