सारस न्यूज, ठाकुरगंज
ठाकुरगंज के बड़े उद्योगपति जगदीश चंद धानुका को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उद्योगपति जगदीश चंद धानुका ने ठाकुरगंज थाना में मामला दर्ज कराया है। दर्ज कराए प्राथमिकी में जगदीश चंद धानुका ने बताया कि दिनांक 14 जुलाई 2023 को संध्या के समय प्रतिदिन के तरह में टहलने निकला तो हाटखोला एवं राजेश करनानी के घर के बीच सड़क पर नपं निवासी राजेश करनानी ने हमको घेर लिया और अभद्र भाषा में बोलने लगा कि तुम एक भू-माफिया हो, तुम बहला- फुसलाकर कर दूसरों का जमीन हड़पने का काम करते हो। तुम समाज के लिए एक बहुत बड़ा भू-माफिया बन गया हो, तुम्हारा जैसा आदमी को समाज में जिंदा नहीं रहने देना चाहिए। तुमको हम किसी न किसी दिन जान से मार देंगे और उन्होंने कहा कि 13 जुलाई 2023 को मेरे द्वारा बनाया गया संचालित ग्रुप हमारा – ठाकुरगंज में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सोशल मिडिया में तुम्हारे जैसा भू-माफिया के खिलाफ पूरे समाज में बता दिये है कि तुमने किस तरह से दूसरों का सम्पति हड़पने का काम करते है। फिर उसने अचानक मेरे से धक्का- मुक्की करने लगा एवं धक्का- मुक्की करने के दरम्यान मेरे गले में पहने सोने का माला जिसका वजन लगभग 60 ग्राम होगा उसे छिन लिया और जब में जान बचाने के लिए चिल्लाने लगा तो राजेश करनानी वहां से भाग निकला और बोलने लगा आज बच गया दुसरा दिन नहीं बच पाएंगा।
वहीं दूसरी तरफ राजेश करनानी का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। हमारे परिवार के और जगदीश चंद धानुका का भूमि विवाद का मामला चल रहा ह। हमने उनके साथ किसी भी प्रकार की मारपीट व सोने का माला नहीं छीना है। साजिश के तहत हमारे ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वहीं इस पूरे मामले में ठाकुरगंज पुलिस ने सुसंगत धाराओं- 341, 323, 500, 501, 504, 506, 379 के तह तथाना कांड संख्या- 154/23 दर्ज कर ली है। सच क्या है इसका पता तो पुलिस की जाँच के बाद ही पता चलेगा।