विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
किशनगंज के ग्रामीण क्षेत्र में अपराध को नियंत्रण करने के लिए किशनगंज पुलिस ने ग्राम अपराध पंजी तैयार कर ली है। एसपी डाँ इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर किशनगंज जिले के सभी थानों मे तैयार की गई ग्राम अपराध पंजी में गांव के अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर की इतिहास दर्ज की गई है। वहीं इस पंजी में जेल से बेल पर रिहा होने वाले अपराधियों की भी जानकारी नोट की जायेगी। पंजी में दर्ज अपराधी व हिस्ट्रीशीटर के घर 07 दिन के अंदर जाकर पुलिस उनकी जानकारी लेगी साथ ही पुराने अपराधी मौजूदा समय क्या कर रहे हैं, इसकी भी जानकारी पुलिस को लेना है। इन अपराधियों की जानकारी के लिए पुलिस के वरीय पुलिस पदाधिकारी से लेकर कनीय पुलिस पदाधिकारी को इस काम में लगाया गया है। वहीं 07 दिनों के अदंर एसपी ने सभी अपराधियों के घर जाकर जानकारी लेने का निर्देश दिया है।
तैयार की गई ग्राम अपराध पंजी बहुत जल्द डिजिटलाइजेशन कर दिया जाएगा, जिससे एक क्लिक पर ही गांव के अपराधियों की जानकारी मिल जाएगा। जिला के प्रत्येक थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में रह रहे अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए ग्राम अपराध पंजियाँ तैयार कर लिया गया है। इस पंजी मे 05 से 06 सालों में जिला के प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में घटित चोरी, डकैती, लूट, शराब, ब्राउन शुगर एवं स्मैक आदि के कांडों में संलिप्त अपराधकर्मियों की विवरणी संकलित की गयी है। साथ ही हाल ही में जेल से मुक्त हुए अपराधियों की निगरानी भी रखी जा रही है। पुलिस गाँव में जाकर न केवल अपराधियों बल्कि असमाजिक तत्वों के गतिविधियों पर भी निरन्तर नजर बनाये हुई है। एसपी ने 20 जून को रचना भवन में क्राइम मिटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्ष को ग्राम अपराध पंजी तैयार करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद सभी थानाध्यक्षों के द्वारा पंजी तैयार कर दी गई हैं।