Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारतीय समृद्धि विकास कल्याण संगठन ट्रस्ट के द्वारा महिला हेल्पलाइन परिसर में किया गया वृक्षारोपण।

सारस न्यूज ठाकुरगंज।

किशनगंज वन स्टाॅप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन कार्यालय परिसर में भारतीय समृद्धि विकास कल्याण संगठन ट्रस्ट के द्वारा वृक्षारोपण कर हरियाली वातावरण को दूषित होने से बचाने का संदेश दिया गया। उपस्थित ट्रस्ट के कार्यकर्ता एव उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शशि शर्मा ने कहा कि पेड़ों पर प्रकृति निर्भर करती है। पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है और प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है। एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है। एक तरह से पेड़ लगाने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है, वृक्षारोपण करने से यही पेड़ पौधे बड़े होकर वृक्ष बनकर हमारे वातावरण शुद्ध वायु देते हैं तथा वायु को दूषित होने पर वृक्ष उसे शुद्ध करते रहते हैं। हर घर से कम से कम दो-दो पौधे लगाकर अपने आने वाले पीढ़ी को सुरक्षित करें ताकि उस समय पर्यावरण संतुलित रहे और बचे भी। वही इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में भारतीय समृद्धि विकास कल्याण संगठन ट्रस्ट के कार्यकर्ता, कार्यालय कर्मी सुबोध कुमार इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *