
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने कुछ घंटो के अंदर ही चोरी किए गए ट्रक को बरामद कर लिया। साथ ही ट्रक चोरी करने के आरोप में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम राजेश सिंह (25) है। वह माटीगाड़ा के खपरैल के हिमूल इलाके का निवासी बताया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात खपरैल के हिमूल इलाके के पास चालक ने अपने ट्रक को खड़ा किया था, लेकिन उसने चाभी ट्रक में ही लगा छोड़ दिया था। तभी राजेश सिंह नामक युवक ने ट्रक में चाभी लगा हुआ देखा और मौका देख ट्रक लेकर फरार हो गया। चालक को जब घटना के बारे में पता चला तो उसने तुरंत माटीगाड़ा थाने में इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही माटीगाड़ा थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने कुछ घंटो के अंदर ही चोरी हुए ट्रक को शिवमंदिर से बरामद किया। वहीं, ट्रक चोरी करने के आरोप में राजेश सिंह को गिरफ्तार किया गया। गुरुवार आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।