Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पुलिस प्रशासन ने मुहर्रम को ले ठाकुरगंज नगर क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मुहर्रम को लेकर शुक्रवार की शाम ठाकुरगंज शहर में प्रखंड एवं पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान प्रशासन ने लोगों को शांतिपूर्ण और निर्भीक होकर मुहर्रम मनाने का संदेश दिया गया। फ्लैग मार्च ठाकुरगंज थाना परिसर से मेन रोड, बस स्टैंड, हॉस्पिटल चौक, महावीर स्थान चौक, जामा मस्जिद, मस्तान चौक, कॉलेज रोड, बसीरनगर से वापस नेहरू रोड, सोनार पट्टी होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए ठाकुरगंज थाना पहुंची। मार्च के दौरान बीडीओ सुमित कुमार, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहित एसएसबी के जवान एवं बिहार पुलिस के पैदल सिपाही के साथ विभिन्न थाना की वाहन सायरन बजाते हुए विभिन्न चौक चौराहों से गुजरे।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि मुहर्रम को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। मुहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार के गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है। सोशल मीडिया के माध्यम से उपद्रव या अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रहेगी। किसी प्रकार के अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रखंड के 63 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को किया गया है प्रतिनियुक्त:-
मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को ले जिला प्रशासन ने ठाकुरगंज प्रखंड के 63 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघमारा, पेट्रोल पंप चौक, जिलेबिया मोर, बसीर नगर, पावर हाउस, ननकार, दोगछी, कटहलबाड़ी, हजारी, जिरनगछ, धुमगढ़, काजीबस्ती व पटेश्वरी, गलगलिया थाना क्षेत्र के डिम हाट, दरभंगिया टोला एवं गलगलिया बाजार, कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के पिपरीथान, बादल चौक, बिरनाबाड़ी, गुलशनभिट्टा एवं चमकीयाभिट्टा तथा पौआखाली थाना क्षेत्र के चाँदमनी, बांसबाड़ी व खारूदह आदि सहित प्रखंड के 63 स्थानों पर जिला प्रशासन को ओर से संवेदनशील मानते हुए सतर्कता एवं निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं मार्च में कुर्लीकोट थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खान, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, एएसआई सुदीश कुमार, एसएसबी के निरीक्षक अपने जवानों एवम साथ पुलिस के जवान शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *