ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड नं 2 कलकतिया फॉर्म के समीप स्थित रमेश कुमार के चाय बागान के एक छत विहीन घर में शुक्रवार को करीब दिन के 3 बजे एक युवक का शव मिलने की सूचना पर नगर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त लव कुमार उम्र (22 वर्ष), पिता – सुबल सिंह, ठाकुरगंज नगर के वार्ड नं 8 मल्लाहपट्टी के निवासी के रुप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मृत युवक के बड़े भाई व उनकी माता ने घटना स्थल पर पहुंच शव की पहचान की।
इस संबंध में ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि शुक्रवार करीबन दोपहर 3 बजे थाने पर सूचना मिली कि नगर क्षेत्र के पास एक युवक का शव पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी को भेजा गया। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
वहीं चाय बागान मालिक रमेश कुमार ने बताया कि मेरे चाय बागान में एक छत विहीन घर हैं। उस घर में चाय बागान में सिंचाई कार्य के लिए लाईन कनेक्शन लेकर विद्युत मीटर लगाई गई हैं। मुझे किस दिन बागान में सिंचाई करनी होती है उस रोज़ मैं मोटर का स्टार्टर लेकर आता हूं और कनेक्शन कर पटवन करता हूं। इसी बीच उक्त घटना के दिन शुक्रवार को मैं चाय बागान आकर मजदूरों से चाय पत्ती तुड़वाकर भेज रहा था पर उस समय तक कोई भी अन्य व्यक्ति मेरे बागान की ओर नहीं आया था। उन्होंने मौके पर पुलिस को उक्त बातें बताते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि मृत युवक के बिजली मीटर के खुले तार के चपेट में आने से मृत्यु हुई है। मृतक के हाथ में एक दुपट्टा तथा घटना स्थल के पास एक जोड़ी लेडीज चप्पल मिली है जिससे यह मामला कुछ और इशारा करता है। मृत युवक के हाथ में थोड़ी खरोंच है। वहीं मृत युवक नगर स्थित कोकोकोला के होल सेलर मो गोहर हुसैन के यहां स्टाफ के रुप में गत दो वर्षों से कार्य करता था और आज वह करीब साढ़े 12 बजे लंच करने के नाम से दुकान से अपने घर के लिए निकला था। वहीं युवक की मौत से उनके माता, भाई व स्वजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड नं 2 कलकतिया फॉर्म के समीप स्थित रमेश कुमार के चाय बागान के एक छत विहीन घर में शुक्रवार को करीब दिन के 3 बजे एक युवक का शव मिलने की सूचना पर नगर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त लव कुमार उम्र (22 वर्ष), पिता – सुबल सिंह, ठाकुरगंज नगर के वार्ड नं 8 मल्लाहपट्टी के निवासी के रुप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मृत युवक के बड़े भाई व उनकी माता ने घटना स्थल पर पहुंच शव की पहचान की।
इस संबंध में ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि शुक्रवार करीबन दोपहर 3 बजे थाने पर सूचना मिली कि नगर क्षेत्र के पास एक युवक का शव पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी को भेजा गया। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
वहीं चाय बागान मालिक रमेश कुमार ने बताया कि मेरे चाय बागान में एक छत विहीन घर हैं। उस घर में चाय बागान में सिंचाई कार्य के लिए लाईन कनेक्शन लेकर विद्युत मीटर लगाई गई हैं। मुझे किस दिन बागान में सिंचाई करनी होती है उस रोज़ मैं मोटर का स्टार्टर लेकर आता हूं और कनेक्शन कर पटवन करता हूं। इसी बीच उक्त घटना के दिन शुक्रवार को मैं चाय बागान आकर मजदूरों से चाय पत्ती तुड़वाकर भेज रहा था पर उस समय तक कोई भी अन्य व्यक्ति मेरे बागान की ओर नहीं आया था। उन्होंने मौके पर पुलिस को उक्त बातें बताते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि मृत युवक के बिजली मीटर के खुले तार के चपेट में आने से मृत्यु हुई है। मृतक के हाथ में एक दुपट्टा तथा घटना स्थल के पास एक जोड़ी लेडीज चप्पल मिली है जिससे यह मामला कुछ और इशारा करता है। मृत युवक के हाथ में थोड़ी खरोंच है। वहीं मृत युवक नगर स्थित कोकोकोला के होल सेलर मो गोहर हुसैन के यहां स्टाफ के रुप में गत दो वर्षों से कार्य करता था और आज वह करीब साढ़े 12 बजे लंच करने के नाम से दुकान से अपने घर के लिए निकला था। वहीं युवक की मौत से उनके माता, भाई व स्वजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।
Leave a Reply