Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया मुहर्रम का त्योहार, प्रशासन द्वारा सुरक्षा की थी चाक चौबंद व्यवस्था।

सारस न्यूज, किशनगंज।

त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम का त्योहार शनिवार को ठाकुरगंज में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। जानकारों के मुताबिक इस्लाम धर्म मे मुहर्रम का त्योहार काफी महत्वपूर्ण है। यह मानव जीवन मे समर्पण का भी संदेश देता है। इस त्योहार को लेकर बीते दिनों से ही काफी तैयारी की जा रही थी जो शनिवार को तजिया जुलूस निकालने के उपरांत शहर का भ्रमण के बाद करबला मैदान पहुच कर सम्पन्न हुआ। मुहर्रम के मौके पर निकलने वाला ताजिया जुलूस शहर के मदरसा से निकलकर मुख्य सड़क मार्ग होते हुए थाना के गेट तक पहुची जहां हर वर्ष की तरह युवकों द्वारा करतब दिखा कर मुख्य सड़क मार्ग होते हुए पेट्रोल पंप चौक होता हुआ मस्तान चौक पहुंच कर जुलूस समाप्त हुआ। इस दौरान या अली या हुसैन के नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा। युवक, बच्चे सभी काफी उत्साहित होकर जुलूस में शामिल थे। वही दोपहर दो बजे के बाद जुलूस का कारवां बसीर नगर स्थित कर्बला मैदान पहुंची जहां धर्मावलंबी युवकों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे। जुलूस मोहम्मद्दीन स्पोर्टिंग क्लब ठाकुरगंज की द्वारा निकाली गई थी, जिसमें क्लब के सदर मोहम्मद शमशाद अंसारी, सेक्रेटरी मोहम्मद शोएब अंसारी, मोहम्मद गुलाब, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद शवाल, मोहम्मद फरियाद, मोहम्मद राजा खान, मोहम्मद गुलाम, मो नूर अली आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मुख्य रूप से शामिल थे। वहीं मोहर्रम त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने को लेकर प्रशासन द्वारा पुुख्ता इंतजाम किए गए थे। जुलूस के दौरान हर गतिविधियों पर नजर बनाए रखने हेतु एसएसएबी जवान को भी मुस्तैद किया गया था। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के ऐसे इंतजाम कर रखे थे कि परिंदा भी पर नहीं मार सके। जगह जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी । एहतियात के तौर पर धार्मिक स्थानों पर विशेष रूप से पुलिस की तैनाती की गई थी। प्रशासन के चाक – चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक सौहार्द पूर्ण माहौल में पूरे इलाके में सम्पन्न कराया गया।

इस दौरान बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, नपं कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, नपं अध्यक्ष सिकंदर पटेल, पूर्व नपं अध्यक्ष देवकी अग्रवाल, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मो मुश्ताक आलम, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन, वार्ड पार्षद सजन कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज चौधरी, पुर्व उपप्रमुख गुलाम मोहीउद्दीन सहित भारी संख्या में पुलिस बल शहर में मुस्तैद से व्यवस्था को बनाये हुए थे। इस मौके पर शहर में गंगा जमुनी तहजीब की अनोखी मिशाल देखी गयी। त्योहार को आपसी भाई चारगी के तहत सम्पन्न कराए जाने को लेकर ठाकुरगंज नागरिक एकता मंच के सदस्यों ने महती भूमिका निभाई। दोनों समुदाय के लोगों ने जुलूस में शामिल होकर सौहार्द का नायाब मिशाल को पेश किया।

इस मौके पर सीओ ओमप्रकाश भगत, थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, पूर्व प्रमुख मो मुश्ताक आलम, पूर्व उपप्रमुख गुलाम मोहीउद्दीन आदि ने भी जुलूस में शामिल होकर लाठी से खेल खेला जिसे देखकर लोगों में आपसी समरसता का अनोखा संदेश गया। मुहर्रम त्योहार के दौरान आपसी समरसता व सौहार्द का परिचय देते हुए शहर के दर्जनों लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों को शीतल शरबत पिला कर आपसी भाईचारगी की मिशाल पेश किया। लोगों द्वारा किये गए इस पहल को लेकर दोनों ही समुदाय के लोगो ने काफी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *