सारस न्यूज किशनगंज।
मंगलवार को उच्च न्यायालय पटना के द्वारा जाति आधारित गणना के आलोक में दिए गए न्याय निर्णय के आलोक में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आहूत बैठक में प्राप्त निदेशानुसार किशनगंज डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सभी चार्ज ऑफिसर्स को जिला आधारित गणना शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में डीएम ने सभी चार्ज अफसर के साथ वर्चुअल बैठक की।
उन्होंने बताया कि जाति आधारित गणना प्रारंभ हो गई है। डीएम ने सभी प्रगणक और पर्यवेक्षक को कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि सभी बीडीओ और सीओ तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने अधीनस्थ को प्रपत्र हस्तगत करेंगे। बुधवार से डीएम समेत सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी क्षेत्र भ्रमण करेंगे और जाति आधारित गणना का जायजा लेंगे। सभी प्रगणक भी बुधवार से क्षेत्र में जायेंगे। सभी प्रगणक को प्रपत्र में जानकारी इकट्ठा करते हुए संबंधित एप पर प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने सर्वोच्च प्राथमिकता पर जाति आधारित गणना पूर्ण करने का निर्देश दिया है और लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई होगी। डीएम ने कहा कि जाति आधारित गणना के कार्यों का जिले के प्रभारी सचिव समीक्षा करेंगे। सर्वोच्च प्राथमिकता पर गणना कार्य होगा। जाति आधारित गणना शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने को लेकर डीएम ने सभी वरीय पदाधिकारी को डीएम के कार्यालय प्रकोष्ठ में उपस्थित रहने के लिए कड़े निर्देश दिए गए। जाति आधारित गणना को लेकर आहूत वीसी के साथ सभी बीडीओ, सीओ, ईओ जुड़े रहे।