सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पैक टोला पलासमनी गावं के समीप से होकर बहने वाली कनकई नदी मे नहाने गए एक लगभग 24 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। जहाँ घटना की सूचना पर बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर डूबे हुए युवक की तलाश मे जुटी गई। वहीँ घंटों खोज के पश्चात स्थानीय गोताखोरों की सहायता से डूबे हुए युवक के शव को नदी से बाहर निकाला गया। जहाँ मृत युवक की पहचान मधुसूदन बसाक पिता प्राण कुमार बसाक के रूप मे हुई है। वहीँ परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गावं मे जहाँ एक और शोक की लहर है वहीँ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।