सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को जाति आधारित गणना का अनुश्रवण हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव – सह- प्रभारी सचिव किशनगंज जिला देवेश सेहरा के द्वारा जिला का भ्रमण किया गया है।
प्रभारी सचिव देवेश सेहरा ने किशनगंज चार्ज (प्रखंड) का औचक निरीक्षण किया है। साथ में किशनगंज प्रखंड के वरीय नोडल पदाधिकारी – सह – एएसडीएम साकेत सुमन सौरव, चार्ज अफसर – सह – बीडीओ नीरज रंजन, सहायक चार्ज अफसर – सह – सीओ समीर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। मौके पर सभी प्रगणक और पर्यवेक्षक को जातीय गणना से संबधित प्रपत्र और किट का वितरण करते हुए न्यूनतम समयावधि में जाति आधारित गणना को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
एससी एसटी कल्याण विभाग के सचिव सह किशनगंज ज़िला प्रभारी सचिव देवेश सेहरा ने जाति आधारित गणना कार्य की समीक्षा को ले जिला का किया भ्रमण।

Leave a Reply