सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
अपर बागडोगरा इलाके में एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक व्यक्ति का नाम गौतम विश्वास है। बताया गया कि आज परिजनों ने घर के अंदर उक्त व्यक्ति का फंदे से लटकता शव देखा। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही बागडोगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।
