Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में अमृत भारत स्टेशन शिलान्यास समारोह की तैयारी जोरों पर, कार्यक्रम के निमित उमवि बैरागीझाड़ में कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रेलयात्रियों को रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी और स्टेशनों पर हाईटेक सुविधाओं को देने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में एक साथ 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम का शिलान्यास करने जा रहे है। 6 अगस्त को एक कार्यक्रम पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन स्टेशनों के विकास के लिए स्कीम की शुरूआत करेंगे। इसी कड़ी में अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत चयनित ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में शिलान्यास समारोह की तैयारी जोर- शोर पर हैं। स्टेशन से सटे परिसर में वाटर प्रूफ भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं। ठाकुरगंज नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चे भी रेलवे द्वारा उक्त समारोह में आयोजित सांस्कृतिक, नृत्य, कविता पाठ, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसी क्रम में गुरुवार को कटिहार रेल मंडल के चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर प्रकाश श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ में प्रधानाध्यापक मो जहांगीर आलम की मौजूदगी में कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। मो जहांगीर आलम ने बताया कि कविता पाठ प्रतियोगिता में विद्यालय की वर्ग सात की माधुरी कुमारी प्रथम स्थान पर व सुमी कुमारी द्वितीय स्थान पर तथा वर्ग आठ की सुष्मिता कुमारी को तृतीय स्थान मिला। जिन्हें आगामी 6 अगस्त को आयोजित उक्त कार्यक्रम में रेलवे के वरीय अधिकारियों व कार्यक्रम में शामिल अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम के संबंध में चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 6 अगस्त को देश के पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कटिहार रेल मंडल अंतर्गत अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नौ रेलवे स्टेशनों ठाकुरगंज, जलपाईगुड़ी, हल्दीबाड़ी, अलुआबाड़ी रोड, किशनगंज, दालकोला, बारसोई, कलियागंज एवं समसी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य हेतु शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास के बाद अगस्त महीने से हाई रेलवे की ओर से स्टेशन का कायाकल्प कार्य शुरू किया जाएगा। रेलवे के वरीय अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में 27.8 करोड़ की लागत से यात्री सुविधाएं बहाल की जाएंगी। इस योजना के तहत ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में पहुंच पथ, सर्कुलेटिंग एरिया डेवलपमेंट, वेटिंग हॉल, शौचालय, प्लेटफॉर्म शेड, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, निःशुल्क वाई-फाई, पार्किंग एरिया आदि सुविधाएं शामिल होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *