Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ में नियम को ताक पर रखकर बीईओ कर रहें हैं शिक्षक प्रतिनियोजन।

सारस न्यूज, टेढ़ागाछ (किशनगंज)।

टेढ़ागाछ प्रखंड में इन दिनों नियम को ताक पर रखकर बीईओ द्वारा शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया जा रहा है। जिससे शिक्षा विभाग पर सवाल उठना लाजमी है। ज्ञात हो कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी टेढ़ागाछ के कार्यालय आदेशानुसार तीन माह के लिए एक शिक्षिका कंचन कुमारी का प्रतिनियोजन किया गया है।कार्यालय आदेश ज्ञापांक 154 दिनांक 03- 07-2023 द्वारा प्राथमिक विद्यालय खाड़ी टोला चैनपुर में प्रतिनियोजित शिक्षिका कंचन कुमारी प्रखंड शिक्षिका मध्य विद्यालय भोजपुर बलुआ का प्रतिनियोजन अवधि का विस्तार अगले 3 माह के लिए किया गया है, जो वर्तमान में प्रतिनियोजित विद्यालय प्राथमिक विद्यालय खड़ी टोला चैनपुर में कार्यरत है। गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा शिक्षा में सुधार लाने के लिए लगातार तरह-तरह के नियम लागू करने में जुटी हुई है। फिर भी शिक्षा विभाग में प्रतिनियोजन का खेल जारी है। ज्ञात हो कि शिक्षा सचिव केके पाठक के निर्देशानुसार सभी प्रकार के प्रतिनियोजन व्यवस्था को रद्द कर दिया है, फिर भी टेढ़ागाछ  प्रखंड में अभी भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से प्रतिनियोजन का खेल चल रहा है। जानकार सूत्रों के अनुसार एकल शिक्षक रहने पर उस विद्यालय में छात्रहित के लिए किसी विद्यालय से शिक्षक को शैक्षणिक कार्य  के लिए प्रतिनियोजित किया जा सकता है, लेकिन इस विद्यालय में पूर्व से ही 04 शिक्षक पदस्थापित हैं। इस  विद्यालय में कुल नामांकन 119 छात्रों का है और उसे पढ़ाने के लिए 04 शिक्षक भी पदस्थापित हैं फिर 01 अन्य शिक्षिका को उसी विद्यालय में प्रतिनियोजित कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भेजने पर सवाल खड़ा होता है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *