सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को जिलाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री ने सदर अस्पताल किशनगंज का औचक निरीक्षण किया। डीएम के द्वारा निरीक्षण में मुख्य रूप से ओपीडी संचालन, चिकित्सकों की उपस्थिति, अंतर्वासी चिकित्सा व्यवस्था, स्कैनिंग व एक्स- रे कक्ष, पैथोलॉजी, शिशु वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण और इंडोर मरीजों की व्यवस्था को देखा गया।
डीएम श्रीकांत शास्त्री ने निरीक्षण के दौरान पूर्एसएनसीयू में चिकित्सक के रोस्टर की जांच की। कई वार्ड यथा एसएनसीयू, ओपीडी 2/3 के पास परामर्श के लिए मरीजों की कतार लगी हुई थी, ओपीडी संचालन किया जा रहा था। साफ सफाई, कचरा उठाव और ब्लीचिंग छिड़काव पर डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए अस्पताल प्रबंधक को नियमित सफाई का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने औचक निरीक्षण के दरम्यान अस्पताल परिसर का भ्रमण कर शिशु वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, भर्ती मरीजों को उपलब्ध सुविधाएं, डॉक्टर का रोस्टर ड्यूटी, एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, साफ सफाई आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। ससमय रोस्टर अनुरूप चिकित्सको की मौजूदगी, मरीजों को स्वास्थ्य सेवा निर्बाध प्रदान करने, अस्पताल परिसर में साफ सफाई रखने के बिंदु पर स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया। मरीजों की सुविधा के दृष्टिपथ को रखते हुए इमरजेंसी वार्ड तथा आवश्यतानुसार अन्य वार्ड को अस्पताल के 50 बेड फील्ड हॉस्पिटल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया।