Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टीडीए के बच्चों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत लगाई मैराथन की दौड़

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

बुधवार को आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर भारत सरकार के द्वारा मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया जिसमें ठाकुरगंज क्लब मैदान में ताराचंद धानुक एकेडमी के बच्चों ने एक मिनी मैराथन दौड़ में भाग लिया। इस मिनी मैराथन दौड़ को ठाकुरगंज नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने झंडा दिखाकर रवाना किया। ताराचंद धानुका एकेडमी के बच्चों ने दौड़ लगाई।यह मिनी मैराथन ठाकुरगंज क्लब मैदान से शुरू  होकर आश्रमपाड़ा की मुख्य सड़क होते हुए स्टेशन रोड, जुबली चौक,भातडाला होते हुए वापस क्लब मैदान पहुंच कर समाप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों द्वारा राष्ट्रगान गया गया। वही ताराचंद धानुका एकेडमी के ही एक बच्ची पलक सिंह जिसको साइंस ओलम्पियाड में स्वर्ण पदक जीता था उसे सम्मानित किया गया। 

बताते चलें कि भारत सरकार द्वारा आयोजित इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में दौड़ने और खेलकूद जैसी फिटनेस गतिविधियों को अपनाने और मोटापे, आलस, तनाव, चिंता और अन्य बीमारियों आदि से मुक्ति पाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि को अपने जीवन में शामिल करने का संकल्प फिटनेस की डोज़-आधा घंटा रोज लेने का आह्वान किया गया है।  वहीं आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सह ताराचंद धानुका एकेडमी के निदेशक गोपाल कुमार अग्रवाल प्रिंसिपल फिलोमेना गोन्सलवालिस्ट, एसएसबी 19 वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेन्ट रविकांत द्विवेदी, नियाज हॉस्पिटल के डॉ एम एम रिजवी, दुरसंचार  सहायक अभियंता मधुरंजन झा आदि लोग मुख्य रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *