सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत झाला चौक स्थित मोहम्मद यासिर अहमद के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में विगत 30 जुलाई की रात चोरी हुई थी। इस मामले में टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा आवेदक मोहम्मद यासिर अहमद के लिखित आवेदन के आधार पर टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या 53/ 23 दिनांक 02-08-2023 को प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार आवेदक के लिखित आवेदन के आधार पर इस घटना के आरोपी मोहमद नजीर पिता चैतू ग्राम धवेली के विरुद्ध धारा 379/461 भा०द०वि० के तहत अनुसंधान की जा रही है।