सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज नगर के महत्वपूर्ण मार्गों एवं बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने, जाम की स्थिति को दुरुस्त करने तथा यातायात नियमों को अनुपालन कराने को शनिवार को अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। स्थानीय ठाकुरगंज पुलिस अधिकारी के साथ सीओ ओम प्रकाश भगत ने कार्रवाई के दौरान दर्जनभर बाइक, ऑटो और टोटो वाहनों से जुर्माना वसूला। इस दौरान सीओ ओम प्रकाश भगत ने माईकिंग के द्वारा ऑटो, ई-रिक्शा, बाईक आदि चालकों को यातायात नियमों के अनुसार उनका पालन करने को कहा। इस संबंध में अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत ने बताया कि जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के सख्त आदेश के बाद ठाकुरगंज थाना के साथ संयुक्त रूप से उक्त कार्रवाई की गई है और बाजार को अतिक्रमण मुक्त और यातायात नियमों के पालन करवाने के लिए बराबर यह कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति सड़कों पर अवैध ढंग से दुकान लगाते हैं या फिर गलत ढंग से बाइक अथवा वाहन चलाते हैं, सड़क मार्ग को अवरूद्ध कर जाम की स्थिति पैदा करते हैं, वैसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे दोषी व्यक्तियों पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
