• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ टुडू के नेतृत्व में पोठिया में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

पोठिया प्रखंड अंतर्गत भोटाथाना पंचायत के झरवाडांगा आदिवासी टोला में आदिवासी सेंगल अभियान के बैनर तले आज 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ टुडू ने किया। इस दौरान विश्वनाथ टुडू ने कहा कि दुनियाभर में आज आदिवासियों की संख्या में गिरावट आती जा रही है। आदिवासी ही वे लोग है जिनसे हमें प्रकृति को बचाने की सीख मिलती है, कि किस प्रकार हमें अपनी प्रकृति माता को प्रेम करना चाहिए। भारत ही नहीं, दुनिया के तमाम हिस्‍सों में आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं, जिनका रहन-सहन, खानपान, रीति-रिवाज वगैरह आम लोगों से अलग है। समाज की मुख्‍यधारा से कटे होने के कारण ये पिछड़ गए हैं। इस कारण भारत समेत तमाम देशों में इनके उत्‍थान के लिए, इन्‍हें बढ़ावा देने और इनके अधिकारों की ओर ध्‍यान आकर्षित करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जाते हैं।

इसी कड़ी में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पहली बार 1994 को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी वर्ष घोषित किया था। इसके बाद से हर साल ये दिन  9 अगस्‍त को मनाया जाता है। इस मौके पर मुख्य रूप से बिहार पोनोत परगाना-जवाहर हेम्ब्रम,कोल्था पंचायत परगाना ठाकुर सोरेन, जिला महासचिव सोम किस्कू, चरण सोरेन, चुड़का मरांडी, ढेना टुडू, बुधू मुर्मू आदि मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *