Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी में कॉल सेंटर के आड़ में चल रहे फ्रेंडशिप क्लब का पर्दाफाश, 8 महिलाएं गिरफ्तार।


सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

प्रधाननगर थाना की पुलिस को कॉल सेंटर के नाम पर चल रहे फ्रेंडशिप क्लब का पर्दाफाश करने में बड़ी कामयाबी मिली है। गुरूवार को प्रधाननगर थाने की पुलिस ने कॉल सेंटर के आड़ में फ्रेंडशिप क्लब चलाने के आरोप में 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रधान नगर थाना अंतर्गत मिलनमोड़ स्थित एक घर में फ्रेंडशिप क्लब की आड़ में लोगों से ठगी करने का काम चल रहा है। जिसके बाद प्रधान नगर थाना की सादे पोशाक की पुलिस ने अभियान चलाया और वहां से उक्त आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया। साथ ही घर के बिल्डिंग के विभिन्न कमरों से मोबाइल सिम कार्ड के पैकेट, लोगों से पैसा लेने वाला लेखा जोखा का हिसाब करने वाली कॉपी के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए।

पुलिस ने शुक्रवार को आठों महिलाओं को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस ने अदालत से आठों महिलाओं को रिमांड लेने की मांग की है। वहीं, पुलिस को प्राथमिक तौर पर इस फ्रेंडशिप क्लब के मास्टर माइंड के रूप में तीन लोगों के नाम मिले है। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय में पुलिस की लगातार अभियान के कारण सिलीगुड़ी में यह फ्रेंडशिप क्लब की संख्या काफी कम हो गई थी, लेकिन धीरे – धीरे सिलीगुड़ी में यह फ्रेंडशिप क्लब फिर से शुरू हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *