Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ के चिल्हनियां पंचायत में पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यायल परिसर में शिक्षकों ने पौधरोपण कार्यक्रम का किया आयोजन।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में शुक्रवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया। बताते चलें कि चिल्हनियॉ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंखाबाड़ी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व उपमुखिया आनंद ठाकुर एवं वार्ड सदस्य सुंदर मांझी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका व स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल थे। वृक्षारोपण के बाद प्रधानाध्यापक संजय कुमार मंडल ने कहा कि पेड़ पौधों की हरियाली के बिना आदमी को जीना असंभव है, उन्होंने सभी स्कूली छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से आग्रह किया अपने-अपने घरों के आसपास में एक-एक वृक्ष जरुर लगाएं। इस दौरान फलदार सहित अन्य पौधे लगाए गए। मौके पर पूर्व उप मुखिया आनंद ठाकुर ने वृक्ष की महत्ता बताते हुए हर व्यक्ति को अपने घरों के पास एवं खेतों में अधिक से अधिक पेड़ लगाने की बात कही। आज के समय में पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से पृथ्वी को बचाने की चुनौती है। उन्होंने बताया पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा कर लेने की जिम्मेवारी है। मौके पर पूर्व उप मुखिया आनंद ठाकुर, वार्ड सदस्य सुंदर माझी, प्रधानाध्यापक संजय कुमार मंडल, सहायक शिक्षक रतन कुमार, गंगा प्रसाद राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *