सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
टेक्नोलॉजी के इस दौर में जहां लोग मोबाइल फोन के बगैर नहीं रह पाते हैं, दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी जारी कर सभी निजी और सरकारी स्कूलों में मोबाइल फोन पर पाबंदी लगा दी है। बच्चे मोबाइल और सोशल मीडिया में अपना ज्यादातर समय बर्बाद करने लगे हैं इसी कारण दिल्ली सरकार ने ये कदम उठाया है। केजरीवाल ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि क्लासरूम में मोबाइल फोन पर कड़ाई से पाबंदी हो, स्टूडेंट्स मोबाइल फोन लेकर स्कूल ना आएं और टीचर्स भी क्लासरूम में इससे परहेज करें।