सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
13 अगस्त 1642 – डच खगोलशास्त्री क्रिश्चियन ह्यूगेंस ने मंगल के दक्षिणी ध्रुव की चोटी का पता लगाया।
13 अगस्त 1645 – स्वीडन और डेनमार्क ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।
13 अगस्त 1784 – भारत में प्रशासनिक सुधारों के लिए पिट्स इंडिया विधेयक ब्रिटिश संसद में पेश।
13 अगस्त 1814 – दास व्यापार को समाप्त करने के लिए ब्रिटेन और हॉलैंड के बीच समझौता।
13 अगस्त 1892 – अमेरिकी समाचार पत्र ‘एफ्रो अमेरिकन’ का बाल्टीमोर से प्रकाशन शुरू।
13 अगस्त 1898 – जॉर्ज डेवी के नेतृत्व में अमेरिकी सेना ने फिलिपीन की राजधानी मनीला पर कब्जा किया।
13 अगस्त 1913 – इंग्लैंड के हैरी ब्रेअर्ली शेफील्ड ने स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किया।
13 अगस्त 1951 – भारत में डिजाइन किए गए और देश में ही निर्मित पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर 2 ने उड़ान भरी।
13 अगस्त 1956 – लोकसभा में राष्ट्रीय राजमार्ग विधेयक पारित।
13 अगस्त 1960 – अफ्रीका फ्रांस के कब्जे से स्वतंत्र हुआ।
13 अगस्त 1993 – वाशिंगटन में इजराइल और फलस्तीन के बीच शांति समझौता।
13 अगस्त 1994 – अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच जेनेवा में परमाणु निरस्त्रीकरण के संबंध में ऐतिहासिक सहमति।
13 अगस्त 1999 – लेखिका तसलीमा नसरीन की नयी पुस्तक आमार मऐबेला (मेरा बचपन) पर बांग्लादेश सरकार ने प्रतिबंध लगाया।
13 अगस्त 2008 – विश्व की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने वियतनाम में संयुक्त रूप से इस्पात परिसर के निर्माण के लिए वहां की दो प्रमुख कंपनियों के साथ समझौता किया।
13 अगस्त 2008 – भारत ने मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर (एमबीआरएल) हथियार प्रणाली ‘पिनाक’ का सफल परीक्षण किया।