सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के तातपौआ पंचायत की लाइफलाइन माने जाने वाली एनएच 327ई साबोडांगी चौक से कादोगांव बाजार के बीच जमुना नदी धार पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से बनी पुल का एप्रोच सड़क का कटाव हो रहा है। बारिश के कारण सड़क से पुल के बीच एप्रोच का लगातार हो रहे कटाव से इंडो – नेपाल पर अवस्थित कादोगांव बाजार, सुखानी, भवानीगंज, तेलीभिट्टा के लोग प्रभावित हो सकते हैं। पुल का एप्रोच कट जाने के कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकने की स्थानीय लोगों ने अंदेशा लगाया है। स्थानीय लोग अमित कुमार, अशोक कुमार, विनय कुमार, संदीप अग्रवाल, पवन वर्मा, मो राजा आदि के साथ कई ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से इस एप्रोच को यथाशीघ्र ठीक करवाने की मांग की है। इनलोगों ने बताया कि इस बात की शिकायत ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पदाधिकारियों से भी की गई है। परंतु स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से 28 जून 2020 को प्राक्कलित राशि करीब 5 करोड़ की राशि से पुल बनाया गया है जो सामरिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण है। इस पुल से ही कादो गांव बाजार के साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल का एक बहुत बड़ा हिस्सा सुखानी थाना और एसएसबी कैंप सुखानी के जवानों के लिए इस पुल का काफी महत्व रखता है।
इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल-2 के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित सभी सड़कों एवं पुलों का सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के द्वारा स्थलीय जांच किए जा रहे हैं। जहां जैसी मरम्मती की आवश्यकता होगी, वैसे कार्य संबंधित संवेदक से कराए जाएंगे ताकि आमजनों को आवाजाही में कोई परेशानी नहीं हो।