विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर पुलिस और उत्पाद विभाग के द्वारा रविवार को पुलिस लाइन में विभिन्न थानों के द्वारा जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया। जानकारी मिली कि डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में जेसीबी की मदद से विभिन्न थाना में जब्त देशी व विदेशी शराब को नष्ट कर दिया गया। जिसमें टाउन थाना की पुलिस द्वारा जप्त 356 लीटर विदेशी शराब के साथ उत्पाद विभाग के द्वारा जप्त 760 लीटर विदेशी व 57 लीटर देशी के अलावे ठाकुरगंज थाना, बहादुरगंज थाना, दिघलबैंक थाना, टेढ़ागाछ थाना, बीबीगंज थाना, गंधर्वडांगा थाना, पहाड़कट्टा थाना, पाठामारी थाना, जियापोखर थाना, सुखानी थाना, फत्तेपुर थाना, पौआखाली थाना, कुर्लीकोट थाना और पोठिया थाना के द्वारा जब्त 1400 लीटर विदेशी शराब और 1200 लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया।
