सारस न्यूज, किशनगंज।
वित मंत्रालय भारत सरकार, एसएलबीसी और वित्त विभाग बिहार सरकार से प्राप्त दिशा – निर्देश के आलोक में विशेष बैंकिंग जिलास्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आहूत की गई। उक्त बैठक में लोक सभा सांसद डॉ जावेद आजाद, विधायक इजराहुल हुसैन तथा जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से जनसुरक्षा अभियान के तहत 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के ग्राहकों के बैंक खाता खोलने, ऋण शिविर आयोजन, रोजगार सृजन कार्यों की गहन समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त क्रमवार साख जमा अनुपात (सीडी रेशिओ), वार्षिक साख योजना, कृषि, किसान क्रेडिट कार्ड, सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं, जीविका, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा योजना, पीएमईजीपी, पीएमएफएमइ आदि योजनाओं व कार्यों की प्रगति और उपलब्धि की समीक्षा की गई। बैंको के स्तर पर लंबित कार्यों और समस्याओं पर भी चर्चा हुई।
सर्वप्रथम बैठक की शुरुआत रंजीत कुमार एसडीसी (बैंकिंग) किशनगंज के द्वारा उपस्थित सभी बैंकर्स एवं पदाधिकारियों का अभिवादन कर किया गया। बैठक में सभी बैंक के जिला समन्वयक एवं जिला प्रशासन के संबद्ध विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने बैंकों के स्तर पर बैंक खाता खोलने और उसके आंकड़ा संधारण के कार्यों पर असंतोष जताया गया तथा सुधारात्मक निर्देश दिए गए।
जिला पदाधिकारी ने बैठक में आवेदको के खाता खोलने और विभिन्न ऋण स्वीकृति तत्पश्चात मार्जिन मनी व ऋण राशि निर्गत करने में बैंको के स्तर से धीमे कार्यों पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी बैंक यह सुनिश्चित कराएं कि उनका सीडी रेसियो 40% से नीचे नहीं रहे।अपेक्षाकृत लक्ष्य के विरुद्ध कम एसीपी वाले बैंको को सुधार लाने का निर्देश भी दिया गया।
बैठक में सांसद डॉ मो जावेद और किशनगंज विधायक इजरारुर हुसैन ने व्यापक प्रचार प्रसार कर प्रत्येक बैंक शाखा को खाता खोलने का निर्देश दिया। प्रत्येक पंचायत में शिविर आयोजित करने और जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का सुझाव देते हुए अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक को शनिवार को कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया।
बैंको के प्रदर्शन में सुधार के निमित एलडीएम इंद्र भूषण को निर्देशित किया गया कि प्रखंड स्तर पर भी इस तरह की बैठक नियमित रूप से कराए। बैंकर्स को बुलाकर उनके कार्यों की समीक्षा करें।सभी बैंक क्रेडिट कैंप का आयोजन करें। जीविका के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों से प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई की समीक्षोपरांत आवेदन पर नियमानुसार निर्णय लेकर त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया।
डीएम ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (पीएमईजीपी) और पीएमएफएमइ पर प्रमुखता से जोर दिया एवं बताया कि बैंक के स्तर से अच्छा कार्य किया जा रहा है, परंतु रोजगार सृजन अधिकाधिक हो इसलिए ऐसे ऋण को लक्ष्य से ज्यादा बढ़कर स्वीकृत करने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लोन देने में बैंक सक्रिय भूमिका अदा करें। सभी बैंक सीएसआर (कमर्शियल सोशल रिस्पॉन्सिबलिटी) के तहत अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में जिला प्रशासन को सूचित कर समन्वय से ही कार्य करें। सभी बैंकर्स को इसमें सक्रिय भूमिका निभाने का आवश्यकता है।
बता दें कि जिलांतर्गत 510761 बैंक खाता खोलने का लक्ष्य है। विभिन्न सरकारी, निजी, सहकारी बैंक की 176 बैंक शाखाएं जिला में संचालित है।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णनंदन चक्रवर्ती, जीएम/डीआईसी अनिल मंडल, एलडीएम इंदु शेखर, निदेशक आर सेटी, सभी बैंक के जिला समन्वयक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रभारी डीपीएम जीविका, बैंक प्रबंधक आदि उपस्थित हुए।