Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिघलबैंक से सटे नेपाल के टाघनडुब्बा के सशस्त्र पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब किया जब्त, बिहार में तस्करी की जताई गई आशंका।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

दिघलबैंक से सटे नेपाल के झापा जिला अंतर्गत टाघनडुब्बा सीमा चौकी के सशस्त्र पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है। बताया गया कि यह शराब की खेप को बिहार में तस्करी के नियत से ले जाने की आशंका पर पकड़ी गई है।

सीमा चौकी टाघनडुब्बा के पुलिस निरीक्षक दीपेंद्रमणि राय ने जानकारी दी है कि सोमवार की शाम करीब 4 बजे नेपाल के पिकअप वाहन सीमा की ओर जा रही थी तभी कुवाड़ी सड़क पर गश्त कर रही सशस्त्र पुलिस ने उक्त पिकअप वाहन को जाँच के लिए रोका तो वाहन में नेपाल ब्रांड का गोरखा बीयर, टुबॉर्ग और रुसलेन अंग्रेजी शराब लदा हुआ था। वहीं चालक से शराब का बिल मांगा तो वह बिल दिखाने में असमर्थ रहा। जिसके बाद शराब सहित पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। जिसका नेपाली मूल्य करीब 02 लाख 93 हजार रुपया बताया गया। आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जब्त शराब को आंतरिक राजस्व कार्यालय भद्रपुर को सौंप दिया गया है। पुलिस निरीक्षक दीपेंद्रमणि राय ने बताया कि भारत के बिहार राज्य में शराब पूर्णतः प्रतिबंधित है, इसीलिए नेपाल के झापा से बिहार में शराब तस्करी की जाती है। बताया कि 01 माह पूर्व भी सशस्त्र बलों ने झापा के लसुना से नेपाल नंबर मारुति सुजुकी के साथ शराब जब्त कर आंतरिक राजस्व कार्यालय, भद्रपुर को सुपुर्द दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *