विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया बसस्टैंड के समीप गुरुवार को जीवनज्योति क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। क्लिनिक का उद्घाटन भातगाँव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह व गलगलिया थानाध्यक्ष खुश्बू कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि इस क्लिनिक के खुलने से अब इलाज कराने के लिए ग्रामीणों इधर – उधर नहीं भटकना पड़ेगा। अब अच्छे चिकित्सक से ग्रामीणों का इलाज होगा। वहीं क्लिनिक के संचालक डॉ एस कुमार कर्ण ने बताया कि मरीजों का सेवा करना ही उनका कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि यहाँ हाइड्रोसील, हर्निया, एपेंडिक्स, पाइल्स, फिस्टुला, बोन फ्रेक्चर सहित अन्य बीमारियों का इलाज किया जाएगा। कहा कि यहां पर इमरजेंसी के लिए 24 घंटे डॉक्टर रहेंगे। वहीं ऑक्सीजन की व्यवस्था भी रहेगी।
इस मौके पर भातगाँव पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मो० आरिफ, पंसस प्रतिनिधि मनोज गिरी, पूर्व मुखिया गणेश राय, पूर्व उपसरपंच मुरारी सहनी के अलावे गलगलिया थाना के पीएसआई मन्नू कुमारी एवं दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद रहे।
