सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को जिला पदाधिकारी किशनगंज की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 18 अगस्त 2023 के पूर्वाह्न तक 80420.57 एमटी सीएमआर राज्य खाद्य निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा कराया जा चुका है एवं 5523.88 एमटी सीएमआर जमा कराया जाना शेष है। जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा इस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि दिनांक – 22 अगस्त 2023 तक अचूक रूप से शत-प्रतिशत सीएमआर निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सीएमआर जमा कराने में लापरवाही बरतने के कारण सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों का 03 दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, किशनगंज एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी, किशनगंज को निर्देशित किया गया कि वे भी सीएमआर जमा कराने की नियमित समीक्षा करेंगे। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी किशनगंज, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम किशनगंज, जिला सहकारिता पदाधिकारी किशनगंज, सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, सीएमआर एवं अन्य उपस्थित थे।